मिशन शक्ति फेज-5 : छात्राओं ने संभाली एसपी ऑफिस और थानों की कमान

Kulindar Singh Yadav
3 Min Read

कहीं प्रभारी अधिकारियों ने दी सलामी तो कहीं घर से लेने पहुँची पुलिस की गाड़ी

नए कप्तान की नई कार्यशैली से दिख रहे बदलाव: वृद्ध जनों के लिए भी चलानी होगी अलग मुहिम

अंबेडकर नगर । महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान जिले में जोर पकड़ रहा है। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के प्रयासों से हर थाने में इस अभियान को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर छात्राओं को उनके अधिकारों, वूमेन पावर हेल्पलाइन, साइबर अपराध एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

इंटरमीडिएट की छात्रा बनी प्रतीकात्मक पुलिस अधीक्षक

एसपी के निर्देश पर राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर की इंटरमीडिएट छात्रा मधु विश्वकर्मा को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। मधु ने महिला सुरक्षा, बालिकाओं की शिक्षा और अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता बताया।

See also  दिव्यांगों के उपकरण घोटाले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाए कड़े तेवर, अधिकारियों पर लगाया संलिप्तता का गंभीर आरोप

टांडा कोतवाली की कमान सौंपी गई साक्षी को

मिशन शक्ति के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी को एक दिन के लिए टांडा कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके निस्तारण की दिशा में कदम उठाए।

मालीपुर थाने में सलोनी यादव बनीं इंचार्ज

थाना मालीपुर क्षेत्र में महारानी निर्मला देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा सलोनी यादव ने थाने की कमान संभाली। उन्होंने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए फरियादियों की बात सुनी और समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

एएसपी पूर्वी का दुर्गा पंडालों का भ्रमण

एएसपी पूर्वी श्यामदेव ने थाना जलालपुर क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।

See also  यूपी पुलिस ट्रांसफर: आगरा को मिलीं अमिता सिंह के रूप में नई ADCP, 30 अधिकारियों का हुआ तबादला

सीओ भीटी ने छात्राओं को किया जागरूक

क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर छात्राओं को मिशन शक्ति, महिला सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

       पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने कहा कि,
“मिशन शक्ति केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाने का एक व्यापक सामाजिक प्रयास है। छात्राओं ने जिस आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के साथ एसपी कार्यालय और थानों की कमान संभाली है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर उनकी सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही वृद्धजनों की सुरक्षा व सहयोग हेतु भी विशेष मुहिम चलाई जाएगी, ताकि समाज का हर वर्ग सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके।”

See also  दिव्यांगों के उपकरण घोटाले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाए कड़े तेवर, अधिकारियों पर लगाया संलिप्तता का गंभीर आरोप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement