आगरा। प्राथमिक विद्यालय सती नगर नरायच के छात्र-छात्राओं ने कचरे से संबंधित जन-जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के बाद छात्रों ने मोहल्ले के लोगों को भी जागरूक किया। उन्होंने घर-घर जाकर समझाया कि सड़क पर कचरा न फैलाएं और इसे नगर निगम की गाड़ियों में ही डालें। बच्चों ने कहा कि गीले और सूखे कचरे को अलग करने से बीमारियों से बचाव संभव है। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नन्हें बच्चों ने समाज को बड़ा संदेश दिया है।
सती नगर विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर निकली जन जागरूक रैली

फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment