मैनपुरी ब्रेकिंग: करहल में राम बारात देखने आई छात्रा का शव झाड़ियों में मिला, मामा पर हत्या का आरोप

Deepak Sharma
3 Min Read

एएसपी ग्रामीण ने लिया मौके का जायजा; पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, मैनपुरी के कस्बा करहल में उस समय सनसनी फैल गई जब राम बारात देखने आई एक छात्रा का शव रविवार सुबह बरनाहल रोड पर झाड़ियों में पड़ा मिला। छात्रा के भाई ने सीधे तौर पर अपने मामा पर ही हत्या कर शव फेंकने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

राम बारात देखने मामा के घर आई थी छात्रा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करहल थाना क्षेत्र के गांव केहरी निवासी रामकिशन की 16 वर्षीय पुत्री (छात्रा) शनिवार को अपने मामा मोहनपाल के साथ राम बारात देखने के लिए उनके सिरसागंज रोड स्थित किराए के घर पर आई थी।

See also  ‘इतनी शातिर लुगाई मैंने कहीं न देखी…’, लप्पू सा सचिन कहने वाली मिथिलेश भाटी का सीमा हैदर पर सीधा प्रहार

रात में ही मामा मोहनपाल ने छात्रा के परिजनों को फोन कर बताया कि बेटी घर से आभूषण और नकदी लेकर गायब हो गई है। सूचना मिलने के बाद भाई और अन्य परिजन छात्रा की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

बरनाहल रोड पर झाड़ियों में मिला शव

रविवार की सुबह, छात्रा का शव कस्बा करहल के बरनाहल रोड रेलवे अंडरपास के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास तुरंत फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया है।

See also  शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

भाई ने मामा पर लगाया हत्या का आरोप

इस बीच, मृतका के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपने मामा मोहनपाल पर ही बहन की हत्या कर शव फेंकने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस अब मामा मोहनपाल की भूमिका को केंद्र में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों और आरोपी का पता चल पाएगा।

पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

See also  दरोगा ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस लाइन में थे तैनात……
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement