एटा। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ संघर्ष समन्वय समिति एटा के तत्वावधान में विकास भवन पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार देर शाम मुख्य विकास अधिकारी के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया।
धरना स्थल पर पहुंचे सीडीओ नागेंद्र नारायण मिश्र ने समिति पदाधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया। साथ ही यह आश्वासन दिया कि उत्पीड़न संबंधी शिकायतों की जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने यह भी कहा कि कर्मचारियों के हित में लंबित मामलों को शासन स्तर पर भेजकर शीघ्र समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
सीडीओ के आश्वासन के बाद समिति के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और जिला मंत्री दीपक कुमार ने आधरना स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फिलहाल आंदोलन स्थगित किया जा रहा है, लेकिन यदि आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो कर्मचारी पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी प्रमुख मांगें रखी थीं, जिनमें अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न बंद करना, वेतन रोकने संबंधी समस्याओं का समाधान, अवकाश के दिन भी कार्य कराने को लेकर और अनावश्यक जांच से राहत प्रमुख थीं।
धरना स्थगित होने के बाद विकास भवन परिसर में मौजूद कर्मचारियों/ पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन अपने वादों पर कायम रहेगा और कर्मचारियों की समस्याओं का स्थायी समाधान जल्द होगा।