Agra रुनकता में मेट्रो के गोदाम से अवैध तरीके से बेची जा रही मिट्टी, रातभर दौड़ते हैं डम्पर

Jagannath Prasad
2 Min Read

पीतम शर्मा अग्र भारत संवाददाता

सिकंदरा। मेट्रो रेलवे लाइन निर्माण खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। रुनकता क्षेत्र स्थित मेट्रो के गोदाम से धड़ल्ले से मिट्टी बेची जा रही है। दरअसल, शहर में मेट्रो रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां भूमिगत लाइन भी डाली जा रही है। खुदाई में निकल रही भारी मात्रा की मिट्टी रुनकता स्थित गोदाम में भंडारित की जाती है।इसी गोदाम पर खनन माफियाओं ने पैठ बना ली है। आरोप है कि गोदाम इंचार्ज व पुलिस की मिलीभगत से रात के समय मिट्टी के डम्पर बाहर निकालकर बेचे जाते हैं। रातभर हाइवे पर मिट्टी से भरे डम्पर दौड़ते नजर आते हैं, जो रुनकता पुलिस चौकी के सामने से गुजरते हैं। यह सभी को दिखाई देते हैं, लेकिन पुलिस को नहीं दिखते।                        किसकी शह पर चल रहा है अवैध कारोबार?खनन माफिया बेखौफ होकर कई गुना रेट पर मिट्टी कॉलोनियों में बेच रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर यह खेल किसकी शह पर चल रहा है।रात होते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। आरोप है कि सेटिंग के खेल में जिम्मेदार लोग भी शामिल रहते हैं। उनकी गाड़ियों में बैठकर सेटिंग का खेल होता है, उसके बाद खुलेआम बड़े पैमाने पर अवैध खनन शुरू हो जाता है।चौकी प्रभारी रुनकता नीलेश शर्मा का कहना है”मिट्टी के अवैध खनन का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।”

See also  यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12.5 किलो सोने का जखीरा बरामद, शराब की तस्करी के दौरान हुआ खुलासा
See also  झाँसी के मऊरानीपुर में 'पोषाहार घोटाला': ग्राम प्रधान पर लगे गंभीर आरोप, वायरल वीडियो से हड़कंप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement