जैथरा (एटा) जैथरा थाना क्षेत्र के गांव लालगढ़ी में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दबंगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला बोल दिया। बचाने आई उसकी बहू और दो नातिनों को भी दबंगों ने बख्शा नहीं और लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक, लालगढ़ी निवासी भोजपाल पुत्र दीनदयाल 25 सितंबर की दोपहर लगभग 3 बजे घर पर मौजूद थे। तभी गांव के ही चार नामजद दबंग कश्मीर पुत्र दाताराम, राकेश पुत्र गुलाब सिंह, प्रवीन और टेनी पुत्रगण राकेश घर पर आ धमके। आरोप है कि दबंग पहले गालियां देने लगे और विरोध करने पर उन्होंने भोजपाल को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर पुत्रवधू राजनश्री पत्नी सुखबीर सिंह और नातिनें राधा व प्रीति मौके पर दौड़ीं और बीच-बचाव करने लगीं। लेकिन हमलावरों का खून ऐसा सिर चढ़कर बोला कि उन्होंने महिलाओं पर भी प्रहार कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पूरा परिवार खून से लथपथ हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित भोजपाल ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।