सुमित गर्ग ,
खेरागढ़: नगर पंचायत खेरागढ़ में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, विचार गोष्ठी और शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’, अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा और सभासदों की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान गांधीजी के स्वच्छ भारत के संदेश और शास्त्रीजी के ‘जय जवान जय किसान’ के सूत्र को अपनाने का आह्वान किया गया।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि राष्ट्रपिता की जयंती न केवल हमें अहिंसा और सच्चाई की राह पर चलने की याद दिलाती है बल्कि शांति के पथ पर आगे बढ़ने को प्रेरित करती है।