आर्शीवाद वैलफेयर सुसाइटी द्वारा किया गया डांडिया कार्यक्रम का आयोजन
आगरा : झिलमिल रोशनी, रंग-बिरंगे परिधान और ताल से बंधा नृत्य, हर दृश्य जीवंत चित्रकला की तरह उतर आया था। कार्यक्रम में पहुंची महिला, युवतियां के स्वर जैसे ही गूंजे, डांडिया की छड़ियां आपस में टकराकर ताल का नया संसार रचने लगीं।
कारगिल चौराहा स्थित जेल हाऊस में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में महिलाएं, युवतियां सहित अन्य पहुंचे। माँ सरस्वती के चित्र पर दीपक जलाकर व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कारगिल चौराहा स्थित जेल हाऊस में रंग-बिरंगे घाघरे घूमते हुए घेरे बना रहे थे। जिन पर पड़ती रोशनी इंद्रधनुष सी झलक रही थी। ताल पर थिरकते कदम, डांडिया की ठक-ठक और तालियों की गूंज ने ऐसा वातावरण बनाया, जिसमें हर कोई खिंचकर शामिल हो गया। गरबा के घेरे में घूमती कतारें, लहराते दुपट्टे और झूमते पांव एक अद्भुत लय का संगम रच रहे थे।
आयोजक कर्ता तुषा शर्मा ने बताया उत्सव में केवल युवाओं का ही नहीं बड़ों का भी समान उत्साह दिखा। परिवार एक-दूसरे के साथ नृत्य करते हुए स्मृति बना रहे थे। हर कदम में आनंद, हर ताल में उमंग और हर मुस्कान में अपनापन झलक रहा था। जब संगीत और भक्ति साथ चलते हैं तो वह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि सांस्कृतिक साधना बन जाते हैं।
ये रहें उपस्थित
तुषा शर्मा, अमित कोरा, पूजा राजपूत, अजय, मोना शर्मा, रीना गोस्वामी, प्रणव, प्रवीण, रुमा गांगुली, महेश शर्मा, हर्ष शर्मा, राजकुमार उपाध्याय, डॉ. संगीता मल्होत्रा, नमिता अग्रवाल, डॉ एपी सिंह, संध्या मल्होत्रा, श्वेता चौहान, वंदना गुप्ता, मनोज, कन्हैया, बबीता, पूजा अग्रवाल, शानू, स्वाति, चित्रा, दामिनी, संध्या शांडिल्य, प्राची, निती, हीर, अनूप अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, भूमि अग्रवाल, नैन्सी, अंजली चौहान
उपस्थित रहें।