आगरा। उटंगन नदी हादसे के बाद कुसियापुर गांव में ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। खोजबीन की धीमी रफ्तार से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया। गांव में शोक का ऐसा माहौल था कि किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला।
ग्रामीणों ने हादसे के लिए खुलेआम हो रहे अवैध खनन और पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
स्थिति को संभालने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, चेयरमैन सुधीर गर्ग और ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार मौके पर डटे रहे। वहीं, राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम नाव लेकर लगातार नदी में खोजबीन करती रही।
हादसे की सूचना मिलते ही पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व सांसद एटा राजवीर सिंह (राजू भइया), चौधरी बाबूलाल सहित एटा, कासगंज, शिकोहाबाद, सिरसागंज और अलीगढ़ के विधायक भी घटनास्थल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की।