आगरा: खेरागढ़ तहसील के खुशियापुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में हुए दर्दनाक हादसे के चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस घटना में कुल 13 लोग नदी में डूब गए थे, जिनमें से अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 7 लोग अभी भी लापता हैं।

इस दुःखद घड़ी में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत पौनिया लगातार चौथे दिन भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।
अंतिम व्यक्ति के मिलने तक जारी रहेगा रेस्क्यू
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया शुरू से ही शासन और प्रशासन के सतत संपर्क में हैं और बचाव कार्य को गति देने में हर संभव सहायता कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक सभी 7 लापता लोग बरामद नहीं हो जाते, तब तक न वह, न प्रशासन और न ही कोई जनप्रतिनिधि घटनास्थल से हटेगा।

श्री पौनिया ने दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, “हर संभव प्रयास अंतिम व्यक्ति के मिलने तक जारी रहेगा।”
उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी आगरा से गहन विचार विमर्श किया और चल रहे सर्च ऑपरेशन की गति को और तेज करने का आग्रह किया, जिस पर प्रशासन ने तुरंत अमल किया।
हादसे से खुशियापुर गांव में पसरा मातम
बता दें कि यह हादसा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हुआ, जब बड़ी संख्या में लोग प्रतिमा विसर्जित करने उटंगन नदी किनारे पहुंचे थे। अचानक पानी की गहराई और बहाव का अंदाजा न लगने के कारण यह दर्दनाक घटना हुई। घटना के बाद से ही पूरे खुशियापुर गांव में मातम पसरा हुआ है।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और सेना की टीमें लगातार नदी में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति और सक्रियता से प्रभावित परिवारों और स्थानीय लोगों को ढाँढस बंधा है कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है।
