झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसीl उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर नगरा क्षेत्र की सीमा से सटे नयागांव रोड गौशाला के पास कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव उमेश यादव ने फीता काट कर विधिवत इसका शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें 18 टीमें पुरुष वर्ग तथा दो टीमें में महिला वर्ग से रही ।उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों से शामिल होने आयीं टीमों ने खेल मैदान पर अपने दांवपेच दिखाएं। वही विजेता पुरुष वर्ग टीम को पुरस्कार राशि 21हज़ार तथा महिला विजेता टीम को 3100 रुपया नगद प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के नेता नीरज यादव ने बताया कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव में उनकी बड़ी आस्था है और जिस तरह से मुलायम सिंह यादव खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे उन्हीं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी स्मृति में यह आयोजन लगातार 3 वर्षों से करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता स्वर्गीय नेताजी को समर्पित है। मुख्य अतिथि उमेश यादव ने कहा आज के युग में मोबाइल युवा पीढ़ी के लिए घातक साबित हो रहा है ऐसे में हम अपनी पुरानी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं को भूलते जा रहे हैं यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा । कार्यक्रम में शिवम यादव, लला यादव, अनिल यादव,जसवंत यादव, दिलीप यादव, विक्रम यादव, मुकेश यादव, नरेश पाल, मनोज यादव, सज्जन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
