किसान नेता दिलीप चौधरी को पुलिस ने घसीटते हुए थाने ले गई
सिकंदरा। थाना क्षेत्र के रुनकता हाईवे पर शनिवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात लगभग तीन बजे की बताई जा रही है।मृतक परिजनों और किसानी मजदूर नेताओं ने मृतक के शव को डाक पार्सल गोदाम के गेट पर शव को रख कर परिवार को आर्थिक सहयोग की मांग की तो पुलिस बल के साथ पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी ने परिजनों सहित किसान नेताओं से अभद्रता कर दी,किसान नेता को घसीटते हुए थाने ले गई।हाथों में थाने ले जाकर बंधवाऊंगा राखी,कहते हुए शव को न उठाने पर मुकदमा लिखने की धमकी देते हुए हड़का कर शव उठवाकर भिजवाया गया।

थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव जनूथा निवासी 26 वर्षीय दिनेश पुत्र राजू रुनकता के पास स्थित एक पार्सल गोदाम में मजदूरी करता था। वह शनिवार रात बाइक से आगरा से रुनकता की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार हिमांशु और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।रविवार शाम करीब पौने पांच बजे मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ शव को लेकर पार्सल गोदाम के गेट पर पहुंचे और वहां रखकर परिवार के आर्थिक सहयोग की मांग की। सूचना पर थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उन्हें हड़काया और शव को जबरन घर भेजने का दबाव बनाया।इस दौरान किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह चौधरी और धीरज सिकरवार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। बताया गया कि इंस्पेक्टर ने शव न उठाने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर किसान नेता दिलीप चौधरी को कथित रूप से घसीटकर पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
इनका कहना है —
“मैं मृतक परिवार के साथ कंपनी प्रबंधन से आर्थिक सहयोग की मांग रखने गया था। मगर थाना प्रभारी ने गरीब मजदूरों की आवाज को दबाने की कोशिश की और अभद्रता करते हुए मुझे थाने ले गए। बाद में थाने पर छोड़ दिया गया।”
— दिलीप चौधरी, किसान मजदूर नेता
“घटना से संबंधित प्रकरण की जानकारी तलब की जा रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
— सोनम कुमार, पुलिस उपायुक्त (नगर जोन)
