प्रत्येक दुकान पर बालू और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था अनिवार्य।
जैथरा,एटा। दीपावली आते ही पटाखा बाजार सजने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन ने इस वर्ष पटाखा बिक्री के लिए गांधी विद्यालय मैदान को अधिकृत स्थल घोषित किया है। वहीं थाना अध्यक्ष रितेश ठाकुर ने पटाखा विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों पर बगैर किसी रियायत के कार्रवाई की जाएगी।
सभी दुकानदारों को अग्निशमन संबंधी उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र, पानी की बाल्टियाँ, बालू से भरी बोरियाँ और आग से बचाव की उचित दूरी बनाए रखने की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह पर्व खुशियों का है, लेकिन जरा-सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
पुलिस की टीमें पूरे क्षेत्र में सघन निरीक्षण करेंगी। अनाधिकृत स्थल या बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके इसके लिए तुरन्त पुलिस को सूचना दें।
थाना अध्यक्ष रितेश ठाकुर ने लोगों से अपील की कि वे पटाखे नियंत्रित मात्रा में और सुरक्षित दूरी से जलाएं। अत्यधिक धुआं फैलाने वाले पटाखों का उपयोग न करें।
