झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा संत के पास शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार दादी और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और स्कूली वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव से प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कमला देवी (उम्र लगभग 60 वर्ष) पत्नी सीताराम, निवासी शैलेंद्रगांव (मध्य प्रदेश) अपनी नातिन दुर्गेश (उम्र 19 वर्ष) पुत्री धर्मेंद्र के साथ स्कूटी से चिरगांव आई थीं। वे यहां अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश झा (पूजा ट्रॉली) के घर दूज का टीका और नातिन का जन्मदिन मनाने आई थीं। शुक्रवार सुबह दोनों वापस अपने गांव लौट रही थीं।
जैसे ही वे बेहटा संत के पास पहुंचीं, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूली वैन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दादी कमला देवी और नातिन दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका दुर्गेश बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
स्कूली वैन में सवार छात्र हर्ष (उम्र लगभग 7 वर्ष) को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि वैन चालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
टक्कर के बाद स्कूली वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे उसमें बैठे अन्य बच्चे दहशत में आ गए और चीख–पुकार मच गई।
सूचना पर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सीओ मौठ, एसडीएम मौठ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद सिंह और उपनिरीक्षक अजमेर सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया।परिजनों के पहुंचने पर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
