झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
गुरसरांय(झाँसी)। श्री रामराजा सरकार समिति मानस मंडली द्वारा संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। नर्सिंग मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में मानस मंडली के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मानस मंडली द्वारा संगीतमय श्रीसुंदरकांड का प्रभावी पाठ किया,जिसे सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए। संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ के बाद भजन संध्या का भव्य आयोजन एवं आरती व महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं को श्रीसुंदरकांड का महत्व समझाते हुए अटल श्री ज्योतिषाचार्य पं दीपेंद्र अडजरिया ने कहा कि श्रीसुंदरकांड पाठ करने से व्यक्ति भवसागर से तर जाता है। मनुष्य को जीवन में कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। पं बृजकिशोर व्यास भुल्लन महाराज ने कहा कि श्रीसुंदरकांड सुनने से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विश्व में सभी जगह श्रीसुंदरकांड पाठ की महिमा है। श्री सुंदरकांड पाठ की आरती ज्योतिषाचार्य पं दीपेंद्र अडजरिया,डा.ओपी राठौर,पं सतेंद्र तिवारी,पं करुणेंद्र व्यास उर्फ तनु महाराज ने की।
मानस मंडली मे मंटू महाराज,सीताराम,दीवान,भानूप्रताप सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रोताओं का आभार तनु व्यास ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कुँवर रामकुमार सिंह,पं अखिलेश तिवारी,पं सार्थक नायक,कुलदीप सिंह,देवेंद्र घोष,शिवम अडजरिया,शिवा अडजरिया,राजेश अग्रवाल,सोनू यादव,संजू परिहार,मनोज शर्मा,कल्लू परिहार,नीरज मोदी,घनाराम माते,कार्तिक पाठक,कान्हा,मुन्ना साउंड वाले सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
