जैथरा,एटा। बेहतर भविष्य की तलाश में परदेस गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजन साफ कह रहे हैं कि 19 वर्षीय गौरव किसी भी स्थिति में खुदकुशी नहीं कर सकता। उनका आरोप है कि यह हत्या है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
जैथरा थाना क्षेत्र के गांव कलवरिया निवासी श्रीनिवास के दो बेटे गोविंद और गौरव एनसीआर के एक कारखाने में मजदूरी कर परिवार की आर्थिक गाड़ी को आगे बढ़ाने की जुगत में थे। दीपावली पर बड़ा भाई गोविंद घर आ गया था, जबकि गौरव वहीं रहकर काम में जुटा था।
रविवार को रोजाना की तरह गौरव ने ड्यूटी खत्म की और अपने कमरे पर पहुंचकर आराम करने चला गया। सोमवार सुबह गांव से जब उसका बड़ा भाई गोविंद भी एनसीआर लौटा और सीधे कमरे पर पहुंचा तो उसका दिल दहल उठा। अंदर गौरव का शव फंदे पर लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर वह चीख उठा। मौके पर पहुंचे सहकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां बेसुध होते-होते बची। पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि गौरव बेहद हंसमुख था और कभी तनाव की बात नहीं की। उन्हें शक है कि बेटे की हत्या कर उसे फंदे पर टांग दिया गया है।
गांव कलवरिया में जैसे ही यह खबर पहुंची, मातम छा गया। रिश्तेदार और ग्रामीण घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं, मगर सदमे में डूबे परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
