आगरा। पार्वती घाट, बल्केश्वर पर सम्पन्न छठ पूजा महोत्सव–2025 की सफलता के उपरांत पूर्वांचल छठ पूजा समिति, आगरा ने शुक्रवार शाम कार्यकर्ताओं के सम्मान एवं भोज कार्यक्रम का आयोजन सकारात्मक भवन, बल्केश्वर में किया।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों, महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रो॰ वेद प्रकाश त्रिपाठी (प्रो वाइस चांसलर), प्रो॰ अमिता त्रिपाठी, पार्षद श्रीमती पूजा बंसल, श्री गिर्राज बंसल व प्रयास फाउंडेशन के श्री के.के. अग्रवाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अतिथियों ने पार्वती घाट पर चारों दिन चले महोत्सव में रहे अनुशासन, स्वच्छता और श्रद्धा के वातावरण की सराहना की तथा समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट प्रबंधन की प्रशंसा की। सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य व्यवस्थापक राकेश शुक्ला ने किया, धन्यवाद ज्ञापन आर.पी. राय ने दिया। प्रो॰ अमिता त्रिपाठी ने भक्ति व लोकसंगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मधुरता से भर दिया।
प्रो॰ वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा, “ऐसे आयोजन समाज में श्रद्धा, एकता और अनुशासन को सुदृढ़ करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा देते हैं।”
समारोह की सफलता में राकेश शुक्ला, अखिलेश सिंह, आर.पी. राय, प्रभु प्रसाद, रवि पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह सहित समिति के अनेक कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।
