झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
बड़गांव में सरदार भाई वल्लभ पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन*
बड़ागांव राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई, जिसके तहत बड़ागाँव कस्बे में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। थाना बड़ागाँव प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि महापुरुष को नमन करने और एकता का संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है!
बड़ागाँव कस्बे में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हाईवे से निकासी द्वार तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लेना और युवाओं को प्रेरित करना है,
इस दौड़ में थाना बड़ागाँव पुलिस के एस आई अनुज यादव, एस आई सुरेन्द्र सिंह, एस आई अवधेश कुमार, पारीछा चौकी इंचार्ज एवं कांस्टेबल विकास खेमरा, कांस्टेबल विक्रम नागा, ब्रजेश यादव,चन्द्र शेखर राजपूत सहित थाने के कई लोग मौजूद रहे साथ-साथ बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
