एटा। जनपद एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव खरसेला में दबंगई का मामला सामने आया है। गांव निवासी कवरे सिंह पुत्र गंगाराम ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक परिवार के चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार गांव के नरेंद्र, सचिन, रोहित और लालू पुत्रगण नरेंद्र उसके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसके पुत्र राजू के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से राजू की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में राजू को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने घायल राजू को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
