डिफेंस स्टेट मधुनगर में घटना, पीआरवी की तत्परता से मिली सफलता
अग्र भारत संवाददाता
आगरा। डिफेंस स्टेट मधुनगर क्षेत्र में मंगलवार शाम हुई बाइक चोरी की घटना में सीओडी पुलिस की त्वरित कार्रवाई रंग लाई। चोर पुलिस की तेजी से घिराबंदी के चलते चोरी की मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से फरार होने पर मजबूर हो गया। पुलिस ने घटना के करीब आधे घंटे के भीतर ही बाइक बरामद कर ली।
जानकारी के अनुसार, सोहल्ला निवासी मोनू कुशवाह, जो ब्लिंकिट ऑनलाइन डिलीवरी में कार्यरत हैं, मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे एक ऑर्डर की डिलीवरी देने डिफेंस स्टेट पहुंचे। उन्होंने घर के पास अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP 80 EQ 8116) लॉक कर खड़ी की और दो मिनट में डिलीवरी देकर बाहर निकले तो बाइक मौके से गायब मिली।घटना की सूचना उन्होंने तुरंत 112 पर 7:40 बजे दी। सूचना मिलते ही सीओडी चौकी प्रभारी आलोक तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में लगे सभी बैरिकेड्स, पेट्रोलिंग व टीमों को अलर्ट कर दिया। पुलिस की सक्रियता और क्षेत्र में की गई त्वरित घेराबंदी के कारण चोर खुद को फँसा हुआ देख मोटरसाइकिल को अगले चौराहे पर छोड़कर भाग गया।पुलिस ने लगभग 8 बजे चौराहे से बाइक को बरामद कर पीड़ित को सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक निरंजन, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, होमगार्ड जयशिव तथा पीआरवी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।पुलिस की इस तेज और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
