पीड़ित परिवार ने वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी
शैलेश गौतम, अग्र भारत संवाददाता
अछनेरा। जनपद आगरा की पुलिस जहां अपराधों पर अंकुश लगाने के दावे करती है, वहीं थाना अछनेरा क्षेत्र की कुकथला चौकी पुलिस चोरी की घटनाओं के खुलासे में असमर्थ साबित हो रही है। हालात यह हैं कि चोरी की दो बड़ी घटनाओं में आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे पीड़ित परिवार पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुलिस आयुक्त आगरा और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।
पहली घटना : सहाई गांव में लाखों के गहने चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार 15 नवंबर 2025 को सहाई गांव निवासी जगदीश पुत्र हुकम सिंह घर पर ताला लगाकर शादी का सामान लेने गए थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कन्हैया और राकेश पर आरोप है कि उन्होंने आलमारी में रखे लाखों के गहने चोरी कर लिए।पीड़ित के अनुसार उनके घर के गेट पर लगे सीसीटीवी में दोनों आरोपी घटना के दौरान अंदर जाते और वापस निकलते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। बावजूद इसके चौकी पुलिस ने घटना दर्ज करने और जांच आगे बढ़ाने में गंभीरता नहीं दिखाई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।बाद में सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा रामप्रवेश गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद अभियोग दर्ज किया गया, लेकिन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कार्रवाई अभी भी लंबित है।पीड़ित जगदीश पुलिस उपायुक्त पश्चिम अतुल शर्मा और अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह से भी सख्त कार्रवाई की मांग कर चुका है।
दूसरी घटना : रायभा के किराना स्टोर से 5 लाख की चोरी, पुलिस अब भी खाली हाथ
इसी बीच रायभा में 13 नवंबर 2025 की रात चोर मनोज गोयल के किराना स्टोर का शटर तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये की नकदी ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद है, लेकिन कुकथला चौकी पुलिस करीब आधा महीना बीतने के बाद भी किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।लगातार दो बड़ी चोरी की वारदातों के खुलासे न होने से क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है और चोर बेखौफ होकर घूम रहे हैं।
