थाना क्षेत्र की दो पुरानी चोरियां भी कर रहीं खुलासे का इंतजार
शैलेश गौतम, अग्र भारत संवाददाता
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। शनिवार की आधी रात काशीराम कॉलोनी में दो अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को धक्का लगाकर आसानी से चोरी कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई है, जिससे कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल उठ रहे हैं।पीड़िता शबाना पुत्री लतीफ, निवासी काशीराम कॉलोनी, ने बताया कि रात करीब एक बजे दो युवक पहुंचे और कुछ ही मिनटों में उनकी बाइक को धक्का लगाते हुए गली से बाहर ले गए। फुटेज में एक युवक बाइक पर बैठा नजर आ रहा है, जबकि दूसरा धक्का देकर उसे आगे बढ़ा रहा है।घटना के बाद शबाना ने थाना अछनेरा में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और बाइक बरामद करने की मांग की है।थाना प्रभारी निरीक्षक (अपराध) विजय चंदेल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
दो अन्य बड़ी चोरी, आधा माह बीतने पर भी नहीं हुआ खुलासाथाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो अन्य चोरी की घटनाएं भी अब तक खुलासे का इंतजार कर रही हैं। कुकथला चौकी क्षेत्र में हुई इन वारदातों के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्याप्त है।
- गांव सहाई में दो नामजद लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में करीब चार से पाँच लाख रुपये के आभूषण चोरी होने का आरोप है।
- वहीं 13 नवंबर को रायभा में स्थित एक किराना स्टोर से लगभग पाँच लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे। इस घटना में भी आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआ है, बावजूद इसके पुलिस अब तक खाली हाथ है।लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं और पुराने मामलों में देरी से हो रहे खुलासे के चलते कस्बेवासियों में निराशा बढ़ती जा रही है, जबकि लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए हैं।
