झाँसी : पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें तेज़
सपा सुप्रीमो के बयान के बाद मोठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी हटाए गए
झाँसी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान के बाद झाँसी पुलिस महकमे में बड़ी हलचल देखने को मिली है। देर रात आदेश जारी करते हुए प्रशासन ने मोठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
इधर, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने स्पेस मून सिटी सहित कई ठिकानों पर दबिश दी है।
ग़ौरतलब है कि विगत दिवस सपा प्रमुख ने पूर्व विधायक पर दर्ज 32 हज़ार की रंगदारी केस को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे और मंच से एक अधिकारी को भ्रष्ट बताते हुए कटाक्ष किया था।

बयान के बाद से ही पुलिस विभाग में हलचल बढ़ गई है तथा पूर्व विधायक की तलाश में लगातार दबिशें
जारी हैं।
