किरावली। शनिवार शाम करीब 6:30 बजे आगरा–जयपुर हाईवे पर रघुनाथ कॉलेज के सामने स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर से सूरत जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 72 यात्री सवार थे।
हादसे से पहले बस चालक द्वारा वाहन को किरावली में सर्विस कराया गया था। सर्विस के बाद चालक बस का ट्रायल लेकर हाईवे पर आ रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। ट्रायल के दौरान कुछ यात्री पहले ही नीचे उतर चुके थे, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अन्य कई यात्रियों को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही किरावली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर घायलों को एस.एन. इमरजेंसी, आगरा रेफर किया गया है।हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने बस को हटवाकर यातायात सामान्य कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
