सुमित गर्ग,
खेरागढ़। शुक्रवार को खेरागढ़ कस्बे में एसबीआई बैंक के नजदीक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी केशव गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइकें तेज गति से चल रही थीं। मोड़ पर अचानक आमने-सामने आने के कारण जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद कुसियापुर निवासी केशव सड़क पर गिर गए और उनके शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं।
थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया है कि आसपास मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ पहुँचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर परिवारीजन अस्पताल पहुंच गए हैं।
