झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई: नवाबाद पुलिस ने 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की
झाँसी। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नवाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आरोपी दीपनारायण उर्फ दीपक की करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट झाँसी के आदेश पर की गई, जिसमें राजस्व टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियोग में आरोपी द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई। कुर्क की गई संपत्तियों में ग्राम भगवन्तपुरा, करगुवाँ एवं बनगुवाँ स्थित भूमि, मकान सहित अन्य अचल संपत्तियाँ तथा चार पहिया वाहन शामिल हैं। कुर्क संपत्तियों की कुल मूल्यांकन कीमत लगभग 5 करोड़ 4 हजार 190 रुपये आंकी गई है, जबकि इनका बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ 26 लाख 52 हजार 260 रुपये बताया गया है।

कार्रवाई के दौरान नगर क्षेत्र की पुलिस, तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल सहित थाना नवाबाद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के उद्देश्य से इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कुर्की की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर स्पष्ट संदेश गया है कि अपराध से अर्जित संपत्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
