झाँसी। झाँसी परिक्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि द्वारा कैम्प कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में झाँसी, जालौन एवं ललितपुर जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
आईजी ने हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराध, पाक्सो, एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम, संपत्ति संबंधी एवं अन्य गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए इनके त्वरित अनावरण, अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया।
बैठक में गिरोहबंद अधिनियम, गौवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की गई कार्रवाइयों की भी समीक्षा की गई। टॉप-10 अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, माफियाओं व हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट एवं संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
आईजी आकाश कुलहरि ने सभी जनपद प्रभारियों, अपर पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई सुनिश्चित करें और फरियादियों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों से मधुर व्यवहार करते हुए समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण करें।
शीतकालीन ऋतु के दृष्टिगत पैदल गश्त व रात्रि मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग, बाजारों व प्रमुख मार्गों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा को लेकर कोहरे के दौरान हाईवे पर विशेष सतर्कता, रिफ्लेक्टर, रेडियम पट्टी, बैरिकेडिंग एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए।
थाना परिसरों में खड़े माल-मुकदमाती, लावारिस एवं सीजशुदा वाहनों के समयबद्ध निस्तारण, साइबर अपराधों की समीक्षा, यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं का त्वरित निस्तारण तथा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए।
महिला सुरक्षा को लेकर “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई, महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा, नाबालिगों व गुमशुदाओं की शीघ्र बरामदगी तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अभियोजकों से समन्वय कर अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक, अपर निदेशक अभियोजन महेंद्र कुमार दीक्षित सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
