झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
एच0आई0बी0 एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करें: अपर जिला जज
*बीमारी छुपाए नहीं बल्कि एड्स की दवाई लेते रहे पूरा जीवन जीते रहे*
*”सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक” विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न*
झासी आज राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कायर्क्रम के अन्तर्गत जनपद में संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र (एस0एस0के0) के माध्यम से एच0आई0बी0 के सम्बन्ध में प्रदान की जाने वाली व्यापक सेवाओं के सम्बन्ध में जन-जागरूकता हेतु “सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक” विषय पर संवेदीकरण कायर्शाला का आयोजन होटल शीलाश्री मेडिकल कालेज गेट में किया गया।
उक्त कायर्शाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी विभागो के अधिकारियो तथा चिकित्सा अधिकारियों को संदेश दिया कि एच0आई0बी0 एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रान्तियों को एक दूसरे समन्वय स्थाापित कर दूर करें।
कायर्शाला में जिला क्षय रोग अधिकारी ने एच0आई0बी0 से सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु जनपद के मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा निजी चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराया कि संभावित रोगियो तथा उनके तीमारदारों को एड्स से सुरक्षा हेतु जानकारी प्रदान करें ।
सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के डा0 डी0एस0 गुप्ता नोडल अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण सुरक्षा एक रणनीति है जिसका उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचाना है जो स्वयं को हाई रिस्क रूप में नही पहचानते लेकिन जोखिम में है।
डा0 मधुर्मय शास्त्री, विभागाध्यक्ष टी0बी0 एवं चेस्ट विभाग मेडिकल कालेज ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कायर्क्रम के अन्तर्गत प्रधानमन्त्री का संदेश है कि क्षय रोग मुक्त भारत करना है, इस हेतु इन्होंने क्षय रोगियो को उपचारित करने हेतु नई गाईड लाईन के वारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
डा0 पी0के0 कटियार,प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय द्वारा अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के अन्तर्गत एच0आई0बी0 की जांच एवं परामर्श निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
डा0 राज नारायण मुख्य अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय ने अवगत कराया कि टीबी की बीमारी में फैली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया।
डा0 एन0के0जैन0 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी को एच0आई0बी0 से सुरक्षा एवं उपचार का अधिक से अधिक प्रचार करने का संदेश दिया।
डा0 के0एन0एम0 त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगो से कहा कि आप जहाँ भी जिस पद पर है अपने से सम्बन्धित को एच0आई0बी0 से सुरक्षा एवं उपचार का प्रचार-प्रसार करें।
कार्यशाला में सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, रति वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी बिपिन कुमार मैत्रेय, रत्नेश त्रिपाठी, सुमित कुमार पटेल, फूल चन्द्र, दिशा क्लस्टर के रितु पाण्डेय सीपीएम, शैलेन्द्र यादव सीपीओ, अमित सक्सैना डीएमडीओ तथा जिला क्षय रोग केन्द्र के आशीष अग्रवाल डीपीपीएमसी, देवेन्द्र व्यास एसटीएस, मोहन स्वरूप राजपूत एकाउन्टेट, कमलेश गुप्ता डीईओ, राघवेन्द्र राजपूत एसटीएलएस, रवि श्रीवास्तव टीबीएचबी, हरगोविन्द कोडिर्नेटर, जीतेन्द्र यादव टीआई एन0जी0ओ0, बल्लू, आरिफ एवं राजेन्द्र साहू आदि के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यशाला का संचालन रूपेश नामदेव डीपीसी एवं आभार डा0 अंशुमान तिवारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।
