झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती लाल स्कूल के पास धर्म सिंह का वाडा में जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 हजार की नकदी पेन, डायरी ओर मोमबत्ती बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जुआरियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती लाल स्कूल के पास धर्म सिंह के बडा में जुआ खेल रहे जुआरियों को छापा मारा। इस दौरान जुआरी बाड़े में मोमबत्ती जलाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से आधी जली हुई मोमबत्ती, नौ हजार रुपए माल फड़ से, दो हजार दो सौ रुपए जामा तलाशी के दौरान बरामद किए ओर एक ताश की गद्दी बरामद कर ली है। पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम नई बस्ती लाल स्कूल के पास निवासी रामकृपाल, दतिया गेट निवासी चंद्रकांत, लाल स्कूल निवासी शैलेन्द्र, चांद खान, हेमेंद्र कुशवाहा, ओम प्रकाश, जाविद खान ओर विजय बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
