झांसी (उत्तर प्रदेश)
रिपोर्ट: सुल्तान आब्दी
सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में भक्ति, उल्लास और सेवा भाव के साथ मनाया गया क्रिसमस 2025
प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के पावन अवसर पर सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में क्रिसमस 2025 का पर्व भक्ति, आनंद और उमंग के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक क्रिसमस ट्री, सितारों, घंटियों एवं रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव और आध्यात्मिकता की छटा बिखर गई।

इस अवसर पर माध्यमिक वर्ग की छात्राओं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा (असेंबली) प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने क्रिसमस ट्री, स्टार, बैल्स और रीत जैसे प्रतीकों के महत्व को दर्शाते हुए माँ मरियम के पुत्र प्रभु यीशु मसीह का स्वागत किया। छात्राओं ने अपने संदेशों के माध्यम से बताया कि प्रभु यीशु का जीवन प्रेम, करुणा, मानव सेवा और त्याग की सीख देता है, और यही मानव जीवन की सच्ची सार्थकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग की चारों सदनों की छात्राओं ने कैरल सिंगिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। “जिंगल बेल” जैसे मधुर गीतों की प्रस्तुति से विद्यालय परिसर संगीतमय हो उठा और सभी ने सेन्टा क्लॉज का उल्लास के साथ स्वागत किया।
दिनांक 26 दिसंबर को विद्यालय द्वारा हर वर्ष की भांति गरीबों और जरूरतमंदों के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को विद्यालय परिसर में आमंत्रित कर प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया तथा उन्हें अन्न, वस्त्र, कंबल एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों में दया, सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन, प्रबंधक सिस्टर डिगना एवं अन्य सिस्टर्स ने स्वयं उपस्थित रहकर जरूरतमंदों की सहायता की। इस सेवा कार्य में विद्यालय के शिक्षकगण एवं विभिन्न क्लबों की छात्राओं ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन एवं प्रबंधक महोदया ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय परिवार, नगरवासियों एवं जरूरतमंदों को क्रिसमस पर्व और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
