झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
*
*व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखीं एसपी सिटी, थाना प्रभारी जेपी पाल की कार्यशैली की जमकर सराहना*
झाँसी | जनपद झाँसी के थाना बबीना में आज *पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) प्रीती सिंह* द्वारा *अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण* के दौरान थाना प्रभारी *निरीक्षक जे.पी. पाल* भी उपस्थित रहे।

एसपी सिटी ने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का *गहन अवलोकन करते हुए पुलिसिंग की गुणवत्ता* को परखा।
निरीक्षण के दौरान *थाना कार्यालय, महिला मिशन शक्ति केंद्र, आईजीआरएस कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सरकारी संपत्ति, थाना मैस एवं बैरक का निरीक्षण* किया गया। साथ ही अभिलेखों का अवलोकन कर लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई।
विवेचकों के साथ किया ओआर, दिए सख्त दिशा-निर्देश
एसपी सिटी प्रीती सिंह ने सभी विवेचकों के साथ *ऑफिस रिव्यू (OR)* करते हुए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, पीड़ितों से संवेदनशील व्यवहार तथा कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

चौकीदारों को दिए गए दिशा-निर्देश, कंबल भी वितरित
निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के चौकीदारों को भी बुलाया गया, जहां उन्हें सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा आमजन से बेहतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ठंड को देखते हुए कंबल वितरण भी किया गया।
*थाना प्रभारी जे.पी. पाल की सराहना*
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी प्रीती सिंह ने *थाना प्रभारी जेपी पाल की कार्यशैली की खुले शब्दों में प्रशंसा* करते हुए कहा
“थाना प्रभारी जे.पी. पाल द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जनता के प्रति संवेदनशीलता, अनुशासन और सक्रिय पुलिसिंग उनकी पहचान है। इसी प्रकार की कार्यशैली से पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है।”
उन्होंने थाना स्टाफ को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही न बरती जाए।

*जनसंपर्क व अनुशासन पर विशेष जोर*
एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। इसके लिए व्यवहार में विनम्रता, कार्य में पारदर्शिता और सेवा भाव अनिवार्य है।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जे.पी. पाल सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
