शैलेन्द्र शर्मा,अग्र भारत संवाददाता
किरावली। कस्बा स्थित मौनी बाबा खैरा-बाकला में आयुष्मान भारत योजना के तहत मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 80 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) किरावली के अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में वार्ड नंबर-1 के सभासद गीतम सिंह तथा वार्ड नंबर-3 की सभासद गुलाब देवी (गंगाराम माहोर) का विशेष सहयोग रहा।शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना रहा।शिविर को सफल बनाने में आयुष्मान मित्र पायल, भानु प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट विष्णु अग्रवाल, एएनएम आर्ति, वीरेंद्र चाहर, तेजवीर, सुनील और संतोष का उल्लेखनीय योगदान रहा। सामूहिक प्रयासों से अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया।स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए इन प्रयासों की क्षेत्रवासियों ने सराहना की।
