खेरागढ़।
बाबा खाटू श्याम जी की असीम कृपा से राघव मैरिज होम, खेरागढ़ में खाटू श्याम अन्नकूट का विशाल भंडारा श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुए इस भंडारे में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे हजारों श्याम भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। पूरे परिसर में बाबा श्याम के जयकारों से भक्तिमय वातावरण बना रहा।
भंडारे में नगर के चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने उपस्थित होकर आयोजन में सहभागिता की और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सेवा-प्रधान आयोजन सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।

आयोजन के दौरान स्वच्छता, अनुशासन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी। सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित ढंग से प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
