अपनी आय का एक हिस्सा जरूरतमंदों के लिए अवश्य निकालें – सत्यपाल यादव
समिति सदस्यों ने भट्टे पर कम्बल वितरण कर मनाया नव वर्ष
घिरोर _ शिवम गर्ग,
केवल अपने लिए जीना मानवता का प्रतीक नहीं है अपनी आय में से एक बड़ा हिस्सा गरीबों की मदद हेतु खर्च करना चाहिए।ये विचार ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल यादव ने लक्ष्मी भट्टे पर कम्बल वितरित के अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हमें गरीबों के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए क्योंकि नर सेवा में ही नारायण सेवा का भाव निहित होता है।इस अवसर पर भट्टे के मजदूरों को कम्बल टोपी और भोजन वितरण किए गए।
संजीवनी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस इस तीसरे चरण के कम्बल वितरण में समाज सेवी संदीप तिवारी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों की मदद करने वाले परमात्मा के प्रतिनिधि होते हैं। हाल में सेवानिवृत सेना कर अधिकारी प्रदीप मिश्र ने कहा कि जो संस्थाएं और लोग गरीबों के साथ खड़े होते हैं वे मानवता के सच्चे सेवक होते हैं ।
समिति के अध्यक्ष सतीश मधुप ने बताया कि तीन चरण को पूर्ति के बाद अगला वितरण करीम गंज स्थित भट्टे पर 14जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर किया जाएगा।
इस अवसर पर धीरेन्द्र वर्मा,ज्योति वर्मा,मधु गुप्ता,रीमा यादव,अशोक चौहान,सबिन्द्र चौहान,मिर्जा अकिल बेग,अवधेश बाबू,लविष यादव,सुधीर मिश्रा,दिनेश यादव,आदि मौजूद थे।भट्टा मालिक सुनेत्र यादव ने संजीवनी सेवा समिति के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
