झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
ब्यूटी पार्लर में घुसकर छेड़छाड़, वीडियो वायरल कर धमकाने का आरोप; कोतवाली में एफआईआर दर्ज
झाँसी। महानगर कोतवाली थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में बीएनएस की धारा 74 एवं 351(3) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता अंजली पाण्डेय अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर संचालित करती हैं। पीड़िता के अनुसार घटना 27 जून 2025 को दोपहर करीब 1.30 बजे की है। उस समय उनकी भाभी कीर्ति शर्मा तथा अन्य महिलाएं पार्लर के भीतर मौजूद थीं। आरोप है कि दीपक प्रजापति अपने दो अज्ञात साथियों के साथ दुकान के गेट पर लात मारते हुए अंदर घुस आया और धमकी देते हुए कहा कि वह किसी प्रकार का रुपया नहीं देगा, जो शिकायत करनी हो कर लो। आरोप है कि इसके बाद उसने पीड़िता की भाभी का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की।
पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपित ने ब्यूटी पार्लर के अंदर वीडियो बनाकर अज्ञात लोगों को भेज दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने मौके पर मौजूद महिलाओं को धमकाते हुए कहा कि यदि किसी ने शिकायत की तो झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। घटना से भयभीत होकर पीड़िता तत्काल थाने नहीं पहुंच सकी।
बताया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद 27 जुलाई 2025 को पीड़िता थाने पहुंची, जहां जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई, लेकिन लंबे समय तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अंततः नए वर्ष में पीड़िता की शिकायत पर औपचारिक एफआईआर दर्ज की गई।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। आरोपितों की पहचान, वायरल वीडियो की जांच तथा साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
