आगरा।
खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम 2026 का भव्य शुभारंभ कस्बा खेरागढ़ स्थित मंडी समिति ग्राउंड पर उत्साह और जोश के साथ हुआ। उद्घाटन अवसर पर मशहूर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष व खेरागढ़ नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह का सबसे खास और यादगार पल तब देखने को मिला, जब क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ को पहली गेंद डाली। चेयरमैन गर्ग ने स्वयं बल्लेबाजी कर मुकाबले का आगाज किया। इस रोमांचक क्षण पर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और दर्शकों का उत्साह चरम पर नजर आया।

मंच से क्रिकेटर कार्तिक शर्मा और चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने उपस्थित हजारों युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने और समाज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उद्घाटन मुकाबले से पहले हुए टॉस में जगनेर नगर पंचायत टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मशहूर क्रिकेटर कार्तिक शर्मा को देखने और उनसे मिलने के लिए मंडी समिति ग्राउंड पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में युवाओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाकर इस पल को यादगार बनाया।

दर्शक दीर्घा में मौजूद हजारों खेल प्रेमियों ने हर बेहतरीन शॉट, शानदार कैच और सटीक गेंदबाजी पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पूरे आयोजन स्थल पर सुरक्षा, ट्रैफिक, मेडिकल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद रहीं।
इस मौके पर चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने कहा कि खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच है। खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले प्रशासन, आयोजन समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम 2026 का यह शुभारंभ खेल, अनुशासन और सामाजिक संदेश का सुंदर संगम बनकर सामने आया।
