झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
स्टेशन की बिल्डिंग बचाने के लिये अधिवक्ताओं ने बढ़ – बढकर किये हस्ताक्षर
झांसी: झांसी रेलवे स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग बचाने के लिये चल रहें अभियान के छठवें दिन अन्तर्गत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट गेट के पास कचहरी चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।जिसमें अधिवक्ताओं ने बढ-चढ़कर हस्ताक्षर किये।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि इस सम्बंध में रेलवे द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है कि आंदोलन विकास विरोधी है। जबकि हमारी मांग है कि पुरानी इमारत को बचाते हुये नव निर्माण किया जाये। उन्होनें कहा कि पूर्व की यू पी ए सरकार ने बिना कुछ मिटाये झांसी को केंद्रीय कृषि वि वि एवं रेलवे कोच फेक्ट्री जैसी रोजगारपरक सौगते दी।
बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु सहाय ने इस मुद्दे पर स्थानीय सांसद व विधायकों की खामोशी पर सवाल उठाते करते हुये कहा कि जनता को बतायें कि आखिर कौन सी मजबूरी है, जो उन्हें अपनी विरासत बचाने के लिये बोलने से रोक रही है।उन्होनें बताया कि आज जिस तरह से अधिवक्ता बंधुओं ने उत्साह दिखाया उसे देखते हुये कल 3 जनवरी को सुबह 10: 30 बजे जजी गेट के पास कचहरी चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।
इस मौके पर बुंदेलखण्ड क्रांतिदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. सत्येंद्र पाल सिंह ,प्रजाशक्ति पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पंकज रावत, राष्ट्रीय न्याय अधिकार चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. बी एल भास्कर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बी के डी एड .अरविंद रावत आप के जिलाध्यक्ष अरशद खान, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल , रघुराज शर्मा, शंभू सेन,अखिलेश गुरुदेव , हनीफ़ खान पत्रकार, पूर्व पार्षद राजेन्द्र कुमार ,बी आर निषाद ‘बट्टा गुरू’ इम्तियाज खान,श्रीमती भाग्य लक्ष्मी, आयर , एड. नीलम चौधरी, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य, डा.पप्पू राम सहाय, जगदीश लाल , नरेंद्र कुशवाहा, मेवालाल भंडारिया, प्रदीप नाथ झां, चौधरी राहत कुरैशी , श्रीमती बॉबी ललिपुर,चौ. मुहम्मद महमूद , राकेश सुरोठिया, धरन शर्मा, एन पी सिंह, रोहित सांवला आदि मौजूद रहें।
