झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। ग्राम प्रधान ने अपना दबदबा कायम करने और गांव राजापुर में भौकाल बनाने के लिए अपने जन्मदिन के मौके पर यातायात नियमों को ठेंगा दिखा कर वाहनों का जुलूस निकाला। इस जुलूस में एक दर्जन से ज्यादा कार शामिल हुईं और आगे चल रही कार में हार डालकर ग्राम प्रधान गोविंद सिंह यादव खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं प्रधान चलती कार पर डांस भी कर रहे और उनके साथी कारों से बाहर लटकते हुए चल रहे हैं।
गोविंद सिंह यादव ग्राम प्रधान ने भौकाल बनाने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसमें सुनाई दे रहा है कि दबदबा है और दबदबा रहेगा, दबदबा कौन रोकेगा, डराने धमकाने की कोई आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि सरकार अपनी है। वायरल हो रही रील अब झांसी में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
