खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के दूसरे दिन इरादतनगर व रिछोहा ने दर्ज की जीत
खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें इरादतनगर न्याय पंचायत और रिछोहा न्याय पंचायत ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
दिन का पहला मुकाबला इरादतनगर न्याय पंचायत और कागारौल ग्राम पंचायत के बीच खेला गया। इरादतनगर न्याय पंचायत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कागारौल ग्राम पंचायत की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। इस प्रकार इरादतनगर न्याय पंचायत ने 36 रन से शानदार जीत दर्ज की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इरादतनगर न्याय पंचायत के भंडारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन का दूसरा मुकाबला कुकंडई ग्राम पंचायत और रिछोहा न्याय पंचायत के मध्य खेला गया। रिछोहा न्याय पंचायत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। जवाब में कुकंडई ग्राम पंचायत की टीम 8 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। इस तरह रिछोहा न्याय पंचायत ने 22 रन से जीत अपने नाम की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रिछोहा न्याय पंचायत के अनिकेत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीमों एवं मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ तथा उनकी टीम द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
