झांसी (उत्तर प्रदेश) | सुल्तान आब्दी:
समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का 48वां जन्मदिवस गुरुवार को झांसी में जिलापार्टी कार्यालय, एस.पी.आई. इंटर कॉलेज के सामने बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और उनके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय सूद, विशिष्ट अतिथि राखी राजपूत उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष जवाहर सिंह भूरे ने की तथा संचालन राधेलाल बौद्ध द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से — सुदेश पटेल, अरविंद वशिष्ठ, सतेंद्र पुरी, बाबूलाल यादव, डॉ. अजीत गुप्ता, राजा यादव, गौरव यादव, दिलीप यादव, हेमंत यादव, जितेंद्र प्रजापति, बादाम रैकवार, नीरज यादव, अमर यादव, राधेलाल ओझा, दीपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, कैलाश नन्ना, अनिकेत चौधरी, अनस मकरानी, सुमित परिहार सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में महासचिव राधेलाल बौद्ध ने सभी आगंतुकों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
