सुल्तान आब्दी
गुरसराय, झाँसी उत्तर प्रदेश। स्थित वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए गुरुवार को प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की टीम द्वारा सेवा कार्य किया गया। फाउंडेशन की टीम मेंबर दिव्या शुक्ला के सहयोग से टीम मेंबर अपूर्वा सिंह एवं संदीप श्रीवास्तव ने आश्रम में निवासरत बुजुर्गों को फल, सब्जी, राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान टीम सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में रहने वाले लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। सेवा कार्य से बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और संतोष देखने को मिला।
कार्यक्रम के अवसर पर सोम मिश्रा, विशाल जैन, जितेंद्र व्यास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
फाउंडेशन की टीम द्वारा शुभ अवसरों पर इस प्रकार के सेवा कार्य समय-समय पर किए जाते रहे हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता कर समाज में मानवीय मूल्यों को सशक्त किया जा सके।
