- शैलेश गौतम , अग्र भारत संवाददाता,
आगरा (अछनेरा)। थाना अछनेरा पुलिस ने जालसाजी कर बाजरे की ठगी करने वाले शातिर दलाल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने आठ लाख रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, फर्जी आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा ठगी में प्रयुक्त एक कार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार नवीन गल्ला मंडी अछनेरा के आढ़तिया किशन चंद अग्रवाल से आरोपी रजत पुत्र रामसिंह निवासी श्रीगंगानगर (राजस्थान) ने खुद को दलाल बताकर संपर्क किया। आरोपी ने व्हाट्सऐप के माध्यम से व्यापारियों का एक ग्रुप बनाकर अधिक रेट पर बाजरा खरीदने का झांसा दिया और पूनम ट्रेडिंग कंपनी, हिसार (हरियाणा) के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर तीन ट्रक बाजरा का ऑर्डर दिया।
आढ़तिया द्वारा 17 जनवरी को दो ट्रक बाजरा भेज दिया गया, जिन्हें आरोपी ने अमोलचंद दौलतराम, हिसार में बेच दिया। जब तीसरे ट्रक को भेजने के लिए संपर्क किया गया तो आरोपी का फोन स्विच ऑफ हो गया और दिए गए पते पर माल नहीं पहुंचा। संदेह होने पर आढ़तिया ने तत्काल थाना अछनेरा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी बिल्टी और कागजातों के सहारे दो ट्रक बाजरा लगभग 12.50 लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन तथा वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने घटना से संबंधित जांच शुरू की , बैरियर चेकिंग के दौरान आरोपी को व्यारा चौकी के सामने से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी की रकम में से आठ लाख रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, फर्जी आईडी, पैन व आधार कार्ड तथा कार संख्या DL8CAP5440 बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना अछनेरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक नवजीत सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीन पटेल, हेड कांस्टेबल अनुराग त्यागी तथा कांस्टेबल अंकुर कुमार शामिल रहे।
अछनेरा पुलिस ने शातिर ठग को दबोचा, आठ लाख नकद बरामद, फर्जी दस्तावेज बनाकर व्यापारी के दो ट्रक बाजरा बेचा था
Leave a Comment
