- घायलों को निजी अस्पताल मे कराया गया भर्ती
- रिटायर्ड दरोगा के बेटे है आरोपी
आगरा। यमुनापार के टेड़ी बगिया स्थित मार्केट मालिक को किरायेदार दुकानदार से किराया मांगना महंगा पड़ गया। आरोपी ने अपने भाइयो के साथ मिलकर मालिक और उसके बेटे के जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। घायल पिता पुत्र को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की सुचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी रिटायर्ड दरोगा के पुत्र बताये जा रहे है।
घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। राज मिनी निवासी टेड़ी बगिया की टेड़ी बगिया चौराहे के पास पुष्पांजलि के नाम से मार्केट है। बताया गया है कि राज मिनी की मार्केट मे लाला की कोस्माटिक की दुकान है आरोप है कि लाला ने राज मिनी को करीब दो साल से दुकान का किराया नहीं दिया था।
शनिवार रात को राज मिनी का किराये को लेकर लाला से विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया कि लाला और उसके भाइयो पिंकू और सिंकू आदि ने राज मिनी और उसके बेटे हर्ष की पिटाई लगा दी मारपीट मे राज मिनी और हर्ष घायल हो गए। मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई मामले की जानकारी मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंच गई घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया है मार्केट पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बताया गया है कि आरोपी रिटायर्ड दरोगा के बेटे हैं।