टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, रोहित, विराट और सूर्याकुमार ने लगाये शानदार अर्धशतक

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

सिडनी। कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली और सूर्याकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टी20 विश्व कप क्रिकेट 2022 के ग्रुप 2 के मुकाबले में 56 रनों से जीत दिला दी। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने रोहित , विराट और सूर्यकुमार के अर्धशतकों की सहायता से निधारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 179 रन बनाये। इसके बाद मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 123 रन ही बना पायी। इस प्रकार डच टीम को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप 2 में अपने दोनो मुकाबले जीतकर शीर्ष पर पहुंच गयी है। इससे भारतीय टीम के अब 4 अंक हो गये है। वहीं 3 अंक लेकर दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरु की पर उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल केवल 9 रनों पर ही आउट हो गये। राहुल के आउट होने के बाद रोहित 53, विराट नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव नाबाद 51 ने पारी को आगे बढ़ाया। विराट और रोहित के बीच अच्छी साझेदारी हुई। रोहित अर्धशतक जमाने के बाद आउट हुए। इसके बाद विराट और सूर्यकुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाया। कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 53 रन बनाकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया जबकि विराट ने 44 गेंद में नाबाद 62 रन बनाये। इसके अलावा सूर्याकुमार भी 51 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने दूसरे विकेट के लिये रोहित के साथ 73 और तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार के साथ 95 रन जोड़े। दस ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 67 रन था जिसके बाद सूर्यकुमार ने तेजी से बल्लेबाजी कर रन रेट बढ़ा दिया। अगले दस ओवर में भारत ने 112 रन बनाये।

See also  Etah News: जैथरा नगर पंचायत में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की भरमार, करोड़ों की जमीन लाखों का निर्माण

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड का पहला विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। उन्होंने विक्रमजीत सिंह को शुरुआत में ही पेवेलियन भेज दिया। तब नीदरलैंड का स्कोर 11 था। उसके बाद नीदरलैंड के विकेट निरंतर गिरते गए। भारतीय टीम की ओर से स्पिनरों अक्षर पटेल और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अश्विन ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर इतने ही विकेट लिए। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं मो शमी ने भी चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

See also  Agra News: अल्पसंख्यक भाजपा नेता ने लगायी इंसाफ की गुहार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment