अलीगढ़। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के एक इलाके में महिला के साथ ससुराल में उसके भतीजे ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने इसकी शिकायत पति से की तो उल्टा उससे मारपीट की गई। इसके बाद तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा है कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के एक इलाका निवासी मैराज से हुई थी। शादी में साढ़े तीन लाख रुपये का दान-दहेज दिया था। लेकिन, ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में फ्रिज व बाइक की मांग करते थे।
आरोप है कि बिचैलिया नवाब पति के नाम एक प्लाट करने की बात कहता था। कई बार समझाने पर भी ससुरालीजन महिला का उत्पीड़न करते रहे। 10 अक्टूबर को भतीजा अरबाज दोपहर में घर में घुस आया और छेड़छाड़ की।शोर मचाने पर भाग गया। जब महिला ने इसकी शिकायत पति से की तो उसने गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी।
आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी और तीन तलाक बोल दिया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति मैराज, अरबाज, मुमताज, मुबीन व नवाब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।