मथुरा पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया 25 लाख की लूट का राजफाश-नौ करोडी लूट का शातिर भी इस घटना में शामिल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मथुरा। 25 लाख की डकैती का मथुरा पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में राजफास कर दिया। लूट की घटना को शातिर अपराधियों ने अंाजम दिया था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटे गए ट्रक(कंटेनर) और उसमें लदे 128 फ्रिज को भी पुलिस ने बरामद किया है। गाङी में लदे माल की बिल्टी सलमान तथा राहुल ने फ्रीज को खपाने के लिये जुबैर के रिश्तेदार कबीर उर्फ नसीम पुत्र नामालूम निवासी दिहाना थाना नूह जिला नूह मेवात हरियाणा सलमान ने अपने नम्बर से बातचीत कर उसे व्हाट्सएप पर बिल्टी सेन्ड की थी तथा हमने एक अन्य डीलर पवन जो नोयडा या दिल्ली का रहना वाला है जो राहुल के साथ फरह थाने की करीब 9 करोड़ कीमत के फोन कन्टेनर लूट मे शामिल था को व्हाट्सएप पर फ्रिज की बिल्टी भेजकर कहा तो उसने कहा माल ले आओ खपा दूंगा। घटना के खुलासे तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। लूट के बाद ट्रक के जाने का रूट कामा रोड से होते हुए जुरहेरा व नूंह के कैमरे खंगाले। पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक व लूट करने वाले बामदाश नूह हरियाणा में मुरादबास गांव में एक सुनसान सडक पर खडे हैं। पुलिस को देख कर ट्रक मंे बैठे लोग कूद कर भाग निकले। पुलिस ट्रक व 128 रेफ्रिजरेटरों को बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना को अंजाम अंजाम देने के आरोपित सलमान पुत्र साबिन उर्फ साबिर उर्फ नहने निवासी बिशम्भरा थाना शेरगढ तथा साहिब पुत्र जफरू उर्फ जफरूद्दीन निवासी बिशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा को कोसीकला बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। सलामान के खिलाफ एक दर्जन से अधिक और साहिब के खिलाफ करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

See also  चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद, चार पकडे

See also  बवाल! मथुरा में बाल गृह में संदिग्ध मौत, फांसी पर लटका मिला किशोर, जांच के आदेश
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.