फतेहाबाद सर्किल में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, पुलिसकर्मियों को लगाए गए वेज

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

फतेहाबाद । पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर फतेहाबाद सर्किल के सभी थानों में झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को वेज लगाए गए।
क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के कार्यालय पर पुलिस झंडा दिवस मनाया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी सौरव सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों को वेज लगाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा प्रतिवर्ष 23 नवंबर को यूपी में पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। यूपी पुलिस प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया। आज ही के दिन पीएसी बल को भी ध्वज मिला था। 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है। फतेहाबाद सर्किल के डॉकी थाने में एसओ सुमनेश कुमार ने पुलिस कर्मियों को वैज लगाया। फतेहाबाद में स्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को बैज लगाकर झंडा दिवस की बधाई दी। निबोहरा में एसओ निबोहरा गंगासागर के नेतृत्व में झंडा दिवस मनाया गया।

See also  Agra News:खेत में निकले अजगर को कोबरा एनजीओ ने बड़ी मशक्कत से पकड़ वन विभाग को सौंपा
See also  आगरा में पुलिस ने डॉक्टर के साथ किया अपराधियों का सालुक, बरसाए थप्पड़, हवालात में ठूंसा... ये था मामला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment