भरतपुर: टीवी सीरियल अहिल्याबाई पर विवाद शुरू, राजपरिवार ने जताई आपत्ति

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

भरतपुर। 3 साल पहले शुरू हुए टीवी धारावाहिक अहिल्याबाई धारावाहिक अब विवादों में आ गया है। खंडेराव होलकर से पूर्व महाराजा सूरजमल को युद्ध में हारना दिखाया गया है। जबकि इतिहासकारों का कहना है कि सूरजमल कभी भी युद्ध में नहीं हारे। खंडेराव होलकर की मौत उनके साथ युद्ध में हुई थी।

एफआईआर दर्ज
इस धारावाहिक में गलत तथ्य के आधार पर जो प्रदर्शन किया जा रहा है। उसके खिलाफ 2 अलग-अलग एफ आई आर दर्ज कराई गई हैं।यह एफआईआर रूपवास और कुम्हेर थाने में दर्ज हैं।

17 नवंबर 2022 के एपिसोड में खंडेराव होलकर की महाराजा सूरजमल के खिलाफ गलत बयान एवं युद्ध में खंडेराव से हारते हुए बताया गया है। इसके बाद राजस्थान में विरोध जगह-जगह पर शुरू हो गया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा। जब तक धारावाहिक निर्माता माफी नहीं मांगेंगे।

See also  लखनऊ जेल में बंद पुलिस वाले की बर्बरतापूर्ण पिटाई, जांच और कार्रवाई की मांग

इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा के अनुसार मराठों की सेना 1754 ईसवी में महाराजा मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव के नेतृत्व में जयपुर पहुंची थी। उसके बाद खंडेराव भरतपुर पहुंचे।वहां पर उन्होंने महाराजा सूरजमल से दो करोड रुपए की मांग की थी। महाराजा सूरजमल द्वारा राशि देने से इंकार कर दिया था। तब खंडेराव ने सेना के साथ कुम्हेर किले को चारों ओर से घेर लिया था। उसके बाद दोनों के बीच युद्ध हुआ। जिसमें खंडेराव होल्कर की मौत तोप के गोले से हुई थी।

इतिहासकार के अनुसार खंडेराव के साथ हुए युद्ध में महाराजा सूरजमल पराजित नहीं हुए थे। बल्कि खंडेराव होलकर की तोप का गोला लगने से मौत हुई थी।

See also  लखनऊ जेल में बंद पुलिस वाले की बर्बरतापूर्ण पिटाई, जांच और कार्रवाई की मांग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment