लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के चार नए केस सामने आए हैं। वर्तमान में सबसे ज्यादा संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में हैं। वहीं 24 घंटे में 14 मरीज रिकवर भी हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 29 हैं। वहीं होम आइसोलेशन में रहे मरीजों की संख्या 22 है।
शुक्रवार को प्रदेश भर में 59 हजार 180 लोगों के सैंपल लिए गए। पॉजिटिव आए सभी मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया हैं। बाराबंकी में 624 सैंपल की जांच की गई जिसमें से एक कोरोना संक्रमित मिला। वहीं गोरखपुर में 180 सैंपल की जांच में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महाराजगंज में जांच के लिए भेजे गए 347 सैंपल में से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके अलावा पीलीभीत में 1182 सैंपल की जांच हुई और एक मरीज संक्रमित पाया गया। वहीं गौतमबुद्ध नगर में सात और अम्बेडकर नगर और प्रयागराज में 3-3 एक्टिव केस हैं। वहीं गोंडा और गोरखपुर में 2-2 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 58 जिले अभी भी कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।