शादी समारोह से लौटते समय चाकू की नोक पर महिलाओं के साथ की लूटपाट

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

अलीगढ़। घर हो या बाहर महिलाओं के साथ लूटपाट की घटना आम बात हो चुकी है। शातिर लुटेरे अपने शिकार की तलाश में नजर गड़ाए हुए रहते हैं। जैसे ही लुटेरों को मौका मिलता है वह बिना किसी डर और दहशत के लूट की घटना को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अंसार खां पुत्र स्व. अख्तर खां निवासी 4/98 ए पहासू हाउस का है । जिनके साथ 06 जनवरी को अपनी पत्नी आसरा शेरवानी व उसकी बड़ी बहन आसरा तारिक शेरवानी व बच्चों के साथ धर्म कोटियार लॉज मैरिस रोड अलीगढ में अपने मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने गया था.

See also  अंबेडकरनगर: अराजक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत: CO Bhiti

शादी की दावत के बाद अपने बच्चों के साथ अपनी कार के नजदीक जो हबीब गार्डन के पास खड़ी थी। तभी उसे अचानक याद आया कि वह शादी में लिफाफा देना भूल गया था। वह गाड़ी में बैठे-बैठे वापस अपनी पत्नी भाभी और बच्चों को लिफाफा देने लॉज में चला गया। उस समय रात के 10ः20 बज रहे थे।

इसी दौरान 3-4 अज्ञात बदमाश पिस्टल व चाकू के बल पर मेरी पत्नी व भाभी के पास कार में घुस गए और उनके सारे सोने के गहने लूट लिए व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. तभी मेने 112 नं0 पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर आ गई और दोपहर 12ः36 बजे थाना सिविल लाइन में दर्ज किया गया था। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

See also  बिहार के एसपी की अनूठी आस्था: 36 घंटे तक निर्जला व्रत, आईएएस-आईपीएस दंपती हो रहे वायरल

उक्त आभूषण में मेरी भाभी की एक सोने की चूड़ी एक सोने की अंगूठी एक सोने की चेन और मेरी पत्नी की 6 सोने की चूड़ियां दो सोने की अंगूठियां आदि की कीमत लगभग 550000/- रुपये है। उक्त तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। जो हवीव गार्डन के सामने है।

सीसीटीवी की फुटेज में अपराधियों को नजर आने के बाद भी पुलिस के द्वारा अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की हुई पीड़ित का कहना है कि जल्दी से जल्दी लुटेरों की गिरफ्तारी कर लुटे हुए माल की बरामदगी की जाए।

See also  ISBT पर ट्रक ने क्रेटा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया, चालक फरार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment